इससे आपको काफी मदद मिलेगी उन लोगो को पकड़ने या track करने में
जो आपको बेकार या कुछ अवांछनीय ईमेल भेज कर परेशान करते रहते हैं.
आप उन व्यक्तियों या उस आदमी को उसके कंप्यूटर के
IP Address (Internet Protocol)
से पकड़ या track कर सकते हैं.
और उनके खिलाफ आगे की कारवाही कर सकते हैं.
शायद इन लोगो को पता नहीं की इन्हें पकड़ना या track करना बहुत ही आसान हैं. ये लोग जो भी ईमेल सेवा या email provider का उपयोग करते हैं उन ईमेल के जरिये भी इन्हें पकड़ track कर सकते हैं.
कैसे पता लगाये इन लोगो का IP Address इन अलग-अलग मुफ्त ईमेल सेवा उपलब्ध करने वाली साइटों में. जीमेल, याहू मेल, और आउटलुक.
बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाये......
-:गूगल के जीमेल में :-
1. सबसे पहले आप अपने जीमेल के अकाउंट में Login हो जाये.
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Reply" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Show Original" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.
4. अब आपके सामने एक विण्डो अलग से खुल
जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.
-:याहू मेल में :-
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- आपको ईमेल के कोने में "Standard Header" नाम के बटन के साथ एक नीचे की ओर झुका हुआ तीर का निशान दिखेगा बस उसपे क्लिक करे और फिर एक लिस्ट खुलेगी जिसमे से "Full Header" को चुने या उसपे क्लिक कर दे.
4. अब आपके सामने एक पॉपअपविण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं, इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.
-:माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में :-
1. सबसे पहले आप आउटलुक खोले.
2. फिर उस ईमेल को खोले जिसका IP Address आपको track करना हैं.
3. जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया हैं :- उपर मेनूबार से "View" वाले टैब पर क्लिक करे और "Options" वाले बटन पर क्लिक करे.
4. अब आपके सामने एक पॉपअप विण्डो अलग से खुल जायेगी जिसमे आपको उस ईमेल के बारे में काफी सारी जानकारी दिखेगी.
बस आप उस विण्डो में "Internet Headers" के नीचे दिए गए बॉक्स में “Received: from“ ढूंढे (ढुंढने के लिए Cntrl + F का भी इस्तेमाल कर सकते हैं).
बस जब आपको “Received: from“ ये मिल जाये तो आप देखेंगे की इसके आगे कुछ नंबर लिखे हुए नजर आयेंगे, इन्ही नम्बरों को IP Address भी कहते हैं,
इसी से आप इन लोगो को पकड़ या track कर सकते हैं.
अब ये तो बात हो गयी अलग-अलग ईमेल सेवा प्रदान करने वाली साइटों से ईमेल का IP Address का पता लगाना की ये ईमेल किस IP Address से आई थी.
लेकिन यदि हमें इन IP Address के मालिको या जो इन IP Address के जरिये
आपको परेशान करते हैं
उनका पता-ठिकाना पता लगाने की बात करते हैं. ये भी आसान हैं. आजकल वेबजगत में कई सारी ऐसी साईटे आ गयी हैं जो इन IP Address के जरिये उस IP Address के ठिकाने के बारे में बता देती हैं.
उन्ही में से कुछ साइटों के लिंक मैं नीचे प्रर्दशित कर रहा हूँ.
-:IP2Location :-
http://www.ip2location.com/free.asp
बस आपने जो IP Address उस ईमेल में ढूंढा हैं उसे IP Address वाले बॉक्स में डाल कर ढूंढे.
-:GeoBytes IP Locator :-
सबमीट पर क्लिक कर दे.
Enjoyyyyy.
Only Trick-No bakwaas.
Apne Moble Par Daily Free SMS Tricks Paane Ke Liye Yah SMS Karen.
JOIN HACKING_TRICK to 567678.